बठिंडा के सेवादारों ने 3 यूनिट रक्तदान कर निभाया इंसानियत का फर्ज

Blood Donation

बठिंडा (सच कहूँ/ सुखनाम)। ब्लॉक बठिंडा के सेवादारों द्वारा रक्तदान की सेवाएं निरंतर जारी हैं। रक्तदान समिति डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक बठिंडा के जिम्मेवार सेवादार लखवीर इन्सां और तरसेम इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवादार विकास शर्मा इन्सां ने कर्म सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी सुच्चा सिंह नगर बठिंडा जो कि मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन है और किडनी की बीमारी से पीड़ित है के लिए रक्तदान किया है।

इसके अलावा श्याम सुंदर पांडे निवासी बठिंडा जो बांसल कैंसर अस्पताल में उपचाराधीन है के लिए रवि इन्सां और कर्मजीत सिंह फौजी इन्सां ने स्थानीय गुप्ता अस्पताल में ब्लॅड बैंक में जाकर रक्तदान कर इलाज में मदद की। इस अवसर पर मरीजों के परिजनों ने ब्लॉक बठिंडा की रक्तदान समिति और रक्तदानी सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here