डिपो होल्डर पर जानलेवा हमला, भर्ती

Attack on dipo holder

हमले के दौरान सरकारी मशीन छीनी, सुबह खेतों से बरामद हुई टूटी मशीन

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा
अबोहर। गांव धरांगवाला निवासी व ढाणी कड़ाका सिंह के डिपो होल्डर पर सोनू पुत्र भगवान दास पर शुक्रवार रात को करीब 10 बजे के बाद कुछ लोगों ने तेज हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं डिपो होल्डर से सरकारी मशीन छीन ली व उससे नगदी छीनने का प्रयास भी किया। छीनी गई सरकारी मशीन सुबह आसपास के खेतों से टूटी हुई बरामद हुई है। डिपो होल्डर पर हुए हमले को लेकर जिला भरके डिपो होल्डरों में रोष पनप गया है व उन्होंने अपना कामकाज बंद करने का निर्णय लिया है व कहा है कि जब तक उनकी सुरक्षा यकीनी नहीं बनाई जाती व हमलावरों के खिलाफ कारवाई नहीं होती तब तक वह गेहूं बांटने का काम नहीं करेंगे।

डिपो होल्डर सोनू पुत्र भगवान दास ने बताया कि शुक्रवार देर शाम नेट चलने के कारण वह ढाणी कड़ाका सिंह के गुरुद्वारा साहिब में बैठकर प्रधानमंत्री योजना के तहत आई गेंहू की पर्चियां काट रहा था कि इस दौरान वहां पर आए दीपू नामक युवक ने पहले पर्ची काटने को कहा था लेकिन उसने उसकी पर्ची बाद में काटने की बात कही थी लेकिन जाते-जाते दीपू देख लेने की धमकी दे गया था।

लोगों ने घायल सोनू को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया

सोनू ने बताया कि शुक्रवार करीब रात 10 बजे उसे अपने घर से फोन आया कि उसकी माता की तबीयत खराब है व दवा लेकर देनी है जिसके चलते वह घर जा रहा था कि ढाणी से कुछ दूरी पर नहर के पास उस पर दीपू व अन्य लोगों ने हमला बोल दिया व उसे लहुलुहान कर दिया। इस दौरान जब ढाणी निवासी राजू व पंचायत मेंबर राज सिंह उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे तो हमलावरों ने उनसे भी धक्का मुक्की की। उन लोगों ने घायल सोनू को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया उसके सिर पर कई टांके लगे है व जबकि शरीर पर काफी जगह चोंटे लगी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।