4 यूनिट खूनदान करके इंसानियत का फर्ज निभाया

Blood Donation Sachkahoon

सच कहूँ/सुखनाम बठिंडा। स्थानीय ब्लॉक बठिंडा के सेवादारों द्वारा खूनदान की सेवाएं लगातार जारी हैं। खूनदान समिति डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक बठिंडा के सेवादार विशाल इन्सां ने जानकारी देते बताया कि सेवादार शम्मी वालिया इन्सां ने हरजिन्दर कौर पत्नी अमरजीत सिंह निवासी बठिंडा के लिए खूनदान किया है। किरणदीप कौर निवासी तियौना जो कि सिविल अस्पताल बठिंडा में उपचाराधीन है को सेवादार गुरप्यार इन्सां (मनी) पंजाब पुलिस और किरणपाल कौर निवासी तलवंडी साबो को खूनदान समिति के सेवादार विशाल इन्सां ने खूनदान किया। इसी तरह जतिन्दर इन्सां रेलवे वाले द्वारा भी एमरजैंसी दौरान स्थानीय मैक्स अस्पताल में खूनदान किया गया। उक्त मरीजों के वारिसों ने खूनदान समिति और खूनदानी सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here