दिल्ली हार्ट अस्पताल के डॉक्टरों की मदद से मिला महिला को जीवनदान

Delhi Heart Hospital Sachkahoon

सच कहूँ/सुखनाम बठिंडा। दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट और मल्टीस्पैशेलिटी अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. दीपक बजाज ने पित्ते की पत्थरी सहित अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित एक महिला मरीज का सफल ऑपरेशन का दावा किया है। आंतड़ियों का गुच्छा, लीवर सिरोसिस, हैपेटाईटस-सी और अनीमिया होने के कारण यह एक हाई-रिसक केस था। जानकारी देते हुए डॉ. बजाज ने बताया कि मरीज छिन्द्र कौर (47) निवासी आकलिया पित्ते की पथरी के दर्द से परेशान थी। उसकी टेस्ट रिपोर्टों में लीवर सिरोसिस, हैपेटाईटस-सी और अनीमिया की पुष्टि हुई।

पित्ते के आस-आसपास आंतड़ियों के गुच्छा बन जाने के कारण ऑपरेशन दौरान ज्यादा खून बहने का डर था, परन्तु आधुनिक तकनीक के साथ मरीज का न सिर्फ सफल ऑपरेशन किया गया बल्कि दूसरे दिन उसे छुट्टी भी दे दी गई। उनकी टीम ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया और दूसरे दिन उसे स्थायी हालात में डिस्चार्ज भी कर दिया गया। मरीज छिन्द्र कौर ने बताया कि एक ही समय पर कई बीमारियाँ होने के कारण कई डाक्टरों ने उसका इलाज करने से इंकार कर दिया था, परन्तु डॉक्टर दीपक ने उसका सफल इलाज करके उसे नई जिंदगी दी है। इस मौके पर अस्पताल के ऐनसथीसिस्ट डॉ. राहुल बांसल भी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।