महिलाओं को लूटने वाला गिरोह काबू

Gang, Robbery, Arrested, CIA, Gold, Bike, Punjab

बीड तालाब रोड पर बना रहे थे लूट की योजना

  • घर में व रास्ते में अकेली जाने वाली महिलाओं को बनाते थे निशाना

भटिंडा (अशोक वर्मा)। भटिंडा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने महिलाओं को लूटने वाले एक अंतर राज्य गिरोह के चार सदस्यों को काबू किया है। यह गिरोह राहगीर अथवा घर में अकेली औरतों को देख वारदात को अंजाम देते थे।

इस गिरोह का सरगना हरविन्द्र सिंह उर्फ काला पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी बीड़ तलाब बस्ती नंबर-4 हाल आबाद साहोके जिला मोगा है, जबकि शेष सदस्यों में राम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी साहोके, गुरप्रीत सिंह पुत्र पूरन सिंह तथा बिन्दर सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी दियोण जिला भटिंडा शामिल हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी भटिंडा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जिला पुलिस प्रमुख नवीन सिंगला ने पत्रकारों को बताया कि सीआईए स्टाफ (2) के नेतृत्व में बनी टीम ने उक्त गिरोह को बीड तलाब रोड पर विभिन्न मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लूट की योजनाबंदी करते हुए पकड़ा है।

दो ज्वैलर्स को बेचते थे लूट का सामान

पूछताछ दौरान उन्होंने स्वीकार किया है कि लोगों से लूटा गया सामान वह महिन्द्र सिंह दीप ज्वैलर्स सिरकी बाजार भटिंडा व जसवंत सिंह कैंथ रेड स्टार ज्वैलर्स कोर्ट रोड भटिंडा को सस्ते भाव पर बेचते थे। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों ज्वैलर्स को भी तफतीश में शामिल किया जाएगा, जिनसे और खुलासे होने की संभावना है।

इन क्षेत्रों में करते थे लूट

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने जिला भटिंडा, मानसा, मोगा, फरीदकोट, हरियाणा के सरसा जिला व डबवाली के गांवों से 60 के करीब लूट व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया है।

यह सामान हुआ बरामद

एसएसपी ने बताया कि गिरोह से सोने की तीन जोड़ी कानों की वालियां, 4 सिंगल वालियां व दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं, जिन पर उक्त गिरोह के सदस्य वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस द्वारा बरामद किए 50 ग्राम सोने की कीमत डेढ लाख रुपये बताई जाती है।

11 मामलों की गुत्थी सुलझी

एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से भटिंडा जिले में दर्ज 11 मामलों की गुत्थी सुलझ गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी राम सिंह को जिला मोगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो काफी समय जेल में रह कर आया है, जबकि गिरोह का सरगना हरविन्द्र सिंह उर्फ काला वर्ष 2015 से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था और आज तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।