मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिवालिक पहाड़ियों पर लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि गंगा का पानी चेतावनी बिंदु को पार कर चुका है। गंगा इस समय पूरे उफान पर है, जिससे निचले क्षेत्रों में स्थित गाँवों में बाढ़ की आशंका गहराती जा रही है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। Mirapur News
गंगा बेराज के जूनियर इंजीनियर पीयूष ने बताया कि हरिद्वार स्थित भीमगोडा बैराज से 2,32,763 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण गंगा के आसपास बसे गाँवों – अहमदवाला, हंसावाला, चूहापुर, फरीदपुर और धर्मपुरा – में दहशत का माहौल बन गया है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर जलस्तर और बढ़ा, तो बाढ़ आ सकती है जिससे उनकी फसलों को भारी नुकसान होगा।
कई किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी फसलें पहले ही पानी के संपर्क में आ चुकी हैं और अगले कुछ घंटों में पूरी तरह डूबने का खतरा है। प्रशासन और गंगा बेराज के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामवासियों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Ayushman Bharat: सरकार ने जारी किया बजट, अस्पतालों को भुगतान शुरू