जनपद के गाँव निवाड़ी में बनेगा विश्वस्तरीय शूटरों का हब, जीडीए वीसी ने की घोषणा रखरखाव और संचालन पीपीपी  मॉडल पर आधारित होगा: अतुल वत्स 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जनपद के गाँव निवाड़ी में बनेगा विश्वस्तरीय शूटरों का हब, जीडीए वीसी ने की घोषणा रखरखाव और संचालन पीपीपी  मॉडल पर आधारित होगा: अतुल वत्स 

निवाड़ी में अति-आधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण, दस एकड़ में शूटरों के प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा, अनुमानित लागत का आकलन जारी

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश-प्रदेश का नाम रौशन करने की एक नई उम्मीद गाजियाबाद के निवाड़ी गांव में पनप चुकी है। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को  घोषणा की कि लगभग दस एकड़ भूमि पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के मानकों के अनुरूप एक अति-आधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित सुविधा में निवाड़ी को एक सम्पूर्ण खेल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें रनिंग ट्रैक, इंटीग्रेटेड बहुउद्देशीय हॉल, एथलीटों के लिए हॉस्टल और अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

अतुल वत्स ने बताया कि यह शूटरों के प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा जहाँ तैयार हुए चैम्पियन देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका पाएंगे। परियोजना के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी और ऐसे अनुभवी ठेकेदार से अनुबंध होगा, जिनके पास पूर्व में अंतरराष्ट्रीय मानक के शूटिंग रेंज बनाने का अनुभव हो। जीडीए उपाध्यक्ष ने  बताया कि इस योजना को प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई अभूतपूर्व पहल के तहत विकसित किया गया है। रेंज का रखरखाव और संचालन सार्वजनिक–निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर आधारित होगा।

इससे न सिर्फ गाजियाबाद, बल्कि आसपास के युवा भी आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, और आने वाले समय में अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश का नाम विश्व पटल पर ऊँचा कर सकेंगे।अतुल वत्स ने बताया कि इस शूटरों के महाकाय हब में प्रस्तावित तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के मद्देनजर कुल अनुमानित लागत का आकलन जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस क्षेत्र में खेल का वैभव लौटेगा और गाजियाबाद युवा संबल के साथ खेलों की मिसाल कायम करेगा।

यह भी पढ़ें:– पुलिस विभाग से 11 अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत