
Sangareddy pharma factory accident: हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले में सिगाची इंडस्ट्रीज़ के फार्मास्युटिकल संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट और आग की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने 1 जुलाई को यह जानकारी दी। यह हादसा राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संयंत्र में हुआ। राज्य अग्निशमन सेवा के निदेशक जी.वी. नारायण राव के अनुसार, घटनास्थल से दस श्रमिकों के जले हुए शव बरामद किए गए, जबकि दो अन्य घायलों की अस्पताल में मौत हो गई। Telangana pharma blast
राव ने बताया कि विस्फोट संयंत्र की स्प्रे ड्रायर इकाई में हुआ, जिसका उपयोग औषधियों के निर्माण में कच्चे माल को बारीक पाउडर में बदलने के लिए किया जाता है। फिलहाल क्षतिग्रस्त इकाई के मलबे को हटाने का कार्य जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई अन्य श्रमिक उसमें फंसा न हो। इस हादसे में लगभग तीन दर्जन अन्य श्रमिक घायल हुए हैं, जिन्हें निकटवर्ती अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते औद्योगिक दुर्घटनाएं अक्सर सामने आती हैं
भारत विश्व की अग्रणी दवा उत्पादक कंपनियों में शामिल है और जेनेरिक दवाओं एवं टीकों की आपूर्ति में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि, इस क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते इस प्रकार की औद्योगिक दुर्घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।
सिगाची इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एक भारतीय कंपनी है जो सक्रिय औषधीय घटकों, औषधि मध्यवर्ती उत्पादों तथा विटामिन एवं खनिज मिश्रणों के निर्माण से संबंधित है। इसके देश भर में पाँच विनिर्माण संयंत्र हैं, जबकि अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात में इसकी सहायक कंपनियाँ भी कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। Telangana pharma blast