जर्मनी ने गैस सौदे का भुगतान रूबल में करने की रूस की घोषणा को नकारा

russia germany

बर्लिन। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्राकृतिक गैस सौदे का भुगतान रूबल में किए जाने की घोषणा को खारिज कर दिया। स्कोल्ज ने ब्रुसेल्स में ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) नेताओं की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। पुतिन की तरफ से हाल ही में यह ऐलान किए जाने के बाद कि रूस अब उन देशों को गैस निर्यात के लिए भुगतान सिर्फ रूबल में स्वीकार करेगा, जो मित्र देश नहीं हैं, स्कोल्ज ने कहा कि भुगतान किस मुद्रा में किया जाना है, वह प्रासंगिक अनुबंध का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि भुगतान आमतौर पर यूरो या डॉलर में किया जाता है। स्कोल्ज कहते हैं, ”अधिकांश समझौते या संधियों के तहत यह स्पष्ट कर दिया जाता है कि भुगतान किस मुद्रा में किया जायेगा।” रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को सरकार के साथ वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित एक बैठक में कहा कि रूस अब ‘अमित्र देशों’ को गैस निर्यात के लिए भुगतान सिर्फ रूबल में स्वीकार करेगा, न कि यूरो या डॉलर में। इन अमित्र देशों में यूरोपीय संघ के सदस्यों सहित अमेरिका भी शामिल है। रूस कम से कम समय में एक ऐसा नियम लागू करना चाहता है, जिसमें भुगतान की मुद्रा रूबल तय की जाए। इसकी शुरुआत अब प्राकृतिक गैस से हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here