Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों ने तोड़े अभी तक के सारे रिकॉर्ड, जानें ताज़ा अपडेट

Gold Price Today
Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों ने तोड़े अभी तक के सारे रिकॉर्ड, जानें ताज़ा अपडेट

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों, घरेलू स्तर पर मजबूत मांग और डॉलर की कमजोरी के चलते गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना और चांदी नई ऊँचाइयों पर पहुँच गए। दिसंबर वायदा में एमसीएक्स सोना लगभग 1,200 रुपये की तेजी के साथ 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँचा, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 1,900 रुपये की वृद्धि के साथ 1,64,150 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुँची। सुबह के करीब 9:30 बजे सोना 1,27,960 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,63,812 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। Gold Price Today

कमज़ोर डॉलर, भू-राजनीतिक तनावों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश साधनों की ओर आकर्षित किया है। इस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गई हैं। अमेरिका में राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता, साथ ही संघीय सरकार का जारी शटडाउन, डॉलर पर दबाव बना रहा है। डॉलर सूचकांक में करीब 0.40% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे विदेशी निवेशकों के लिए सोना अपेक्षाकृत सस्ता हो गया है।

अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनावों ने आर्थिक अनिश्चितता को गहरा दिया

उधर, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनावों ने आर्थिक अनिश्चितता को और गहरा दिया है। रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को बीजिंग द्वारा दुर्लभ मृदा निर्यात पर नियंत्रण बढ़ाने की आलोचना की और इसे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लिए ख़तरा बताया। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह विवाद लंबा खिंचता है, तो इसका असर विश्व अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक पड़ेगा — और ऐसी स्थिति में आम तौर पर सोने की मांग बढ़ जाती है।

विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल सोना और चांदी दोनों के दीर्घकालिक दृष्टिकोण मज़बूत बने हुए हैं, परंतु निकट अवधि में अमेरिकी डॉलर की चाल और अमेरिका-चीन व्यापारिक संबंधों में उतार-चढ़ाव के कारण अस्थिरता बनी रह सकती है। पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन के अनुसार, “डॉलर सूचकांक और वैश्विक वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच इस सप्ताह सोने की कीमतें 3,980 डॉलर से 4,280 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के दायरे में रह सकती हैं, जबकि चांदी 48.50 डॉलर से 53.50 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के बीच कारोबार कर सकती है।”

उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में सोने को 4,140–4,184 डॉलर पर समर्थन और 4,240–4,264 डॉलर पर प्रतिरोध स्तर मिल सकता है। वहीं चांदी को 50.35–50.80 डॉलर पर समर्थन और 51.85–52.50 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर प्रतिरोध मिल सकता है। Gold Price Today