हमसे जुड़े

Follow us

12.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More

    Gold Theft: सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार

    Hanumangarh News
    Sanketik photo

    चूना फाटक के नजदीक स्थित दुकान में रात्रि को हुई वारदात

    Gold Theft:हनुमानगढ़। चूना फाटक के नजदीक स्थित स्वर्णकार की दुकान में रात्रि को ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के जेवरातों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में स्वर्णकार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

    पुलिस के अनुसार पृथ्वीराज पुत्र जगमाल राम सोनी निवासी वार्ड 58, सुरेशिया, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह सोने-चांदी का कारोबार करता है। उसकी दुकान चूना फाटक के पास है। वह दो सितम्बर की रात्रि करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया। तीन सितम्बर की अल सुबह करीब 3.30 बजे दुकान के सामने कमरे में रह रहे लड़के ने सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले व कांच टूटा हुआ है। वह तुरंत दुकान पर पहुंचा। शटर खोलकर देखा तो दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे व शीशा टूटा व बिखरा था।

    दुकान की लाइट ऑन थी। दुकान में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। काउंटर में रखे दो किलोग्राम वजनी चांदी के सारे जेवरात व 13-14 ग्राम सोने के करीब 13-14 पुराने जेवर तथा आठ हजार रुपए की नकदी गायब थी। जेवरात व नकदी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। उसने इसकी सूचना जंक्शन पुलिस थाना में दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर तफ्तीश सुरेशिया चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष चन्द्र के सुपुर्द की है। Hanumangarh News