Gold News Today: गयाजी में ढाई करोड़ का सोना बरामद, विस चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

Gold News Today
Gold News: गयाजी में ढाई करोड़ का सोना बरामद, विस चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

Gold Recovered in Gaya: गया। आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने निगरानी और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार की देर रात गया रेल पुलिस ने हावड़ा–कालका मेल ट्रेन से लगभग दो किलोग्राम सोना बरामद किया है। बरामद की गई सोने की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है। Gold News Today

जानकारी के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम नियमित जांच अभियान चला रही थी। जब यह टीम ट्रेन के एक कोच की जांच कर रही थी, तभी एक यात्री की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें सोने के कई बिस्कुट बरामद हुए।

रेल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए यात्री की पहचान हरिशंकर वर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह कोलकाता से कानपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास सोने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है।

इस मामले की सूचना आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस टीम को भी दी गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह सोना कहां से आया और किसे दिया जाना था। चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार निगरानी रख रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके। Gold News Today