Haryana News: दिवाली से पहले बेरोजगारों के लिए आई अच्छी खबर, सीएम सैनी ने कर दिया कमाल

Haryana News
Haryana News: दिवाली से पहले बेरोजगारों के लिए आई अच्छी खबर, सीएम सैनी ने कर दिया कमाल

Haryana News: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गये राज्य के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने ओसाका स्थित कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर हरियाणा में कृषि उपकरण निर्माण क्षेत्र में निवेश और तकनीकी सहयोग पर विस्तार से चर्चा की।
यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक के दौरान कुबोटा कंपनी ने एक्सकोर्ट के साथ मिलकर हरियाणा में 2000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। यह निवेश हरियाणा के औद्योगिक और कृषि दोनों क्षेत्रों के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। इससे आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे।

Chewing Betel Leaves: सुबह उठकर बासी मुंह पान का पत्ता खाने के अद्भुत फायदे

प्रतिनिधिमंडल में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कुबोटा कंपनी की अत्याधुनिक निर्माण तकनीकों और नवाचार आधारित उत्पादन प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है और कृषि उपकरण निर्माण का बड़ा केंद्र बन सकता है। उन्होंने कंपनी को हरियाणा में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।

प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में निवेशकों के लिए सरल और पारदर्शी प्रक्रियायें अपनायी गयी हैं। ‘ईज आॅफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिससे सभी आवश्यक स्वीकृतियां एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाती हैं। हरियाणा में विकसित औद्योगिक क्लस्टर, उत्कृष्ट परिवहन नेटवर्क, कुशल मानव संसाधन और बेहतर विद्युत आपूर्ति निवेशकों के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार करते हैं।