Haryana Railway News: अच्छी खबर, हरियाणा के इस शहर से कई मार्गों पर विशेष ट्रेनों का संचालन आरंभ

Haryana Railway News
Haryana Railway News: अच्छी खबर, हरियाणा के इस शहर से कई मार्गों पर विशेष ट्रेनों का संचालन आरंभ

Haryana Railway News: अंबाला (सच कहूँ/ संदीप)। गर्मियों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अंबाला कैंट से पूर्वी राज्यों की ओर जाने वालों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों से जहां लंबी दूरी के मुसाफिरों को सुविधा मिलेगी, वहीं अंबाला और सहारनपुर के बीच दैनिक सफर करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा घोषित विशेष ट्रेनों में अंबाला कैंट -मऊ, सहरसा-अमृतसर, छपरा-उधमपुर और सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच चलने वाली सेवाएं शामिल हैं। इन ट्रेनों का संचालन छुट्टियों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा और पूर्वी भारत तथा जम्मू की ओर यात्रा करने वालों के लिए सहूलियत बढ़ाएगा।

अंबाला कैंट-मऊ विशेष ट्रेन | Haryana Railway News

ट्रेन संख्या 05301 मऊ से हर गुरुवार (15 मई से 17 जुलाई) सुबह 4:00 बजे रवाना होकर रात 12:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05302 अंबाला कैंट से हर शुक्रवार (16 मई से 18 जुलाई) सुबह 1:40 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 10:00 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन बेलथार, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजिÞयाबाद, दिल्ली, सोनीपत और पानीपत स्टेशनों पर रुकेगी।

सहारनपुर-अंबाला दैनिक सेवा

स्थानीय यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04525 हर दिन सुबह 4:40 बजे सहारनपुर से चलकर सुबह 6:45 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04526 रात 8:20 बजे अंबाला से रवाना होकर रात 10:30 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के ठहराव पिलखनी, सरसावा, कलानौर, यमुनानगर-जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, दराजपुर, मुस्तफाबाद, बराड़ा, तंदवाल, केसरी और दुखेड़ी स्टेशनों पर होंगे।छपरा-उधमपुर सीधी सेवा

ट्रेन संख्या 05193 हर सोमवार (19 मई से 14 जुलाई) को छपरा से दोपहर 2:00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:20 बजे अंबाला कैंट और रात 11:05 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05194 हर बुधवार (21 मई से 16 जुलाई) रात 12:10 बजे उधमपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:20 बजे अंबाला कैंट और फिर दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव छपरा कचहरी, मसरख, टमकुही, पड़रौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद और बस्ती में रहेगा।

सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन | Haryana Railway News

ट्रेन संख्या 04617 हर गुरुवार और शुक्रवार (14 मई से 10 जुलाई) सुबह 4:40 बजे सहरसा से चलकर अगले दिन सुबह 8:45 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 2:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04618 हर मंगलवार और बुधवार रात 8:10 बजे अमृतसर से चलकर अगले दिन रात 3:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर और जगाधरी होते हुए चलेगी।