रोहतक के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल आवागमन प्रभावित

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के रोहतक और समर गोपालपुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे रेल आवागमन प्रभावित हुआ औैर जुलाना रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी और छिंदवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को काफी समय तक रोककर रखा गया।

यह भी पढ़ें:– नदी में उतराता मिला महिला और आठ माह के बच्चे का शव

कैसे हुआ हादसा

जुलाना के रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 11 बजकर 47 मिनट पर पहुंची और एक बजकर 15 मिनट पर उसे रोहतक की ओर रवाना किया गया। इसके बाद छिंदवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची और उसे भी काफी समय इंतजार करना पड़ा। दोनों ट्रेनों का जुलाना के रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही है। जुलाना रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर ने बताया कि रोहतक और समर गोपालपुर रेलवे स्टेशन के बीच में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण जुलाना में इंटरसिटी और छिंदवाड़ा एक्सप्रैस ट्रेन को रोका गया था। जैसे ही चलाने के आदेश आए तो ट्रेनों को आगे भेज दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।