हफ्ते में दो दिन दुकानें बंद रखने का सरकारी आदेश तुगलकी फरमान: सैलजा

Kumari Selja

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) -जननायक जनता पार्टी(जजपा) गठबंधन सरकार के हफ्ते में दो दिन दुकानें बंद रखने के आदेश को तुगलकी फरमान करार दिया है। सैलजा ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि सरकार का सोमवार-मंगलवार को दुकानें बंद रखने सम्बंधी आदेश जनविरोधी होने के साथ व्यापारी वर्ग को भी परेशान करने वाला है। इससे पहले राज्य सरकार ने शनिवार-रविवार को दुकानें बंद रखने का आदेश दिया था। उन्होंने सरकार को ‘कन्फ्यूजड’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले व्यापारी वर्ग को नोटबंदी के कारण खासा नुकसान हो चुका है जिससे उन्हें उबरने में कई साल लग जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि सोमवार-मंगलवार को दुकानें तो बंद रहेंगी लेकिन इस दौरान शराब की दुकानों खुली रहने तथा इन पर लगने वाली भीड़ तथा रोजबेज की बसों में पूरी बिठाने के फैसले से क्या कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा? उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह का कोई फैसला लेने से पूर्व व्यापारी वर्ग से बातचीत करनी चाहिये थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।