यूपीएससी की कोचिंग देने के लिए 8 अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी सरकार : सीएम मान

Punjab News
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रीमंडल द्वारा कई अह्म फैसलों पर लगी मोहर

केन्द्रों द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो के उम्मीदारों को मुफ्त कोचिंग के साथ-साथ मिलेगी वित्तीय सहायता | Bhagwant Mann

  • उम्मीदवारों को इन केन्द्रों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण देने संबंधी भी सरकार कर रही विचार

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को कहा कि राज्य में युवाओं को यूपीएससी की कोचिंग देने के लिए राज्य में आठ अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सेवाओं खास कर यूपीएससी द्वारा ली जातीं परीक्षाओं में राज्य के घटते अनुपात पर चिंता अभिव्यक्ति की। उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवान बेमिसाल प्रतिभा होने के बावजूद पहला तो विदेश जाने की तरफ झुकाव होने के कारण और दूसरा राज्य में मानक कोचिंग की कमी के कारण इन परीक्षाओं को पास नहीं कर पा रहे। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार इस रुझान को बदलने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए पंजाब भर में यह आठ कोचिंग सैंटर खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र नौजवानों को यूपीएससी की परीक्षाएं पास करने के लिए मुफ़्त मानक प्रशिक्षण देंगे और राज्य और केंद्र सरकार दोनों में उच्च पदों पर पहुँच कर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के पास ऐसे नौकरशाह पैदा करने की शानदार विरासत है, जिन्होंने अलग-अलग पदों पर सेवाएं निभा कर देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में बड़ा योगदान डाला है। Chandigarh News

सीएम मान ने कहा कि राज्य में यह केंद्र खोलने का एक मात्र मकसद यह यकीनी बनाना है कि पंजाबी नौजवान उच्च पदों पर बैठ कर देश की सेवा कर सकें। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण समाज के हर वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों को मुफ़्त दिया जाएगा। श्री मान ने अधिकारियों को कोचिंग सेंटरों में दाखिले की रुप-रेखा और उनमें पेशेवर, समर्पित और काबिल स्टाफ की भर्ती करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में यूपीएससी परीक्षाएं पास करने के चाहवानों के लिए आनलाइन प्रशिक्षण शुरु करने के बारे भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों में दाखिला लेने वाले चाहवानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इस मौके पर अन्यों के अलावा केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और हरजोत बैंस, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेनू प्रसाद, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत और अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला असम रायफल का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here