नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला असम रायफल का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

Shikarpur News

बुलन्दशहर/शिकारपुर (सच कहूँ न्यूज)। थाना सलेमपुर पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण द्वारा बेरोजगार युवको से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ठगने वाला असम रायफल के फर्जी अधिकारी को ग्राम रिझौडा व जटपुरा के बीच बम्बें की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। जिसका नाम अमित पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम रिझौडा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सलेमपुर पर मुअसं-152/23 धारा 420, 406,140,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। Shikarpur News

पुलिस ने बरामद असम रायफल की वर्दी (एक शर्ट, एक पैंट, एक बैल्ट, एक कैप) फर्जी आधार कार्ड, फर्जी आईडी कार्ड व असम रायफल से सम्बन्धित फर्जी कागजात गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पुछताछ पर बताया कि वह वर्ष-2021 में दीपू आसाम सेंटर पर असम रायफल में भर्ती होने गया था। वहां उसके कागजो में कमी होने के कारण उसे निकाल दिया गया लेकिन उसके मन में पैसे कमाने का लालच आ गया इसलिये उसने भर्ती सेंटर पर कुछ दिन रुककर वर्दी व ट्रैक सूट सिलवाये तथा वर्दी पहनकर सेंटर पर अलग-अलग स्थानों पर खडें होकर फोटो खीच लिये उसके बाद भर्ती होने वाले

Shikarpur News

कागजात को नेट से डाउनलोड कर उन्हें एडिट कर फर्जी कॉल लेटर, मेडिकल लेटर व आधार कार्ड बना लिये तथा उसके बाद कुछ बेरोजगार युवकों से भर्ती कराने के नाम पर पैसे ले लियें।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पम्मी चौधरी उ0नि0 राहुल कुमार हैं0का0 शेखर यादव, है0का0 रुपेन्द्र कुमार, है0का0 निकुंज कुमार, का0 दीपान्शू सर्विलांस टीम में लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी स्वाट टीम देहात हैं0का0 महेश उपाध्याय, हैं0का0 नितिन शर्मा, है0का0 निकुंज, का0 मनीष, का0 आकाश, का0 रोहित आदि शामिल रहे। Shikarpur News

यह भी पढ़ें:– Manipur Violence: जातीय जंजाल में उलझा मणिपुर