शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ने अब ली बाढ़ प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य की सुध

Haryana Flood
लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर | Haryana Flood

जाखल (तरसेम सिंह)। Haryana Flood: जाखल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव चंदपुरा, मुंदलियां में डेरा सच्चा सौदा द्वारा गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की एंबुलेस टीम ने पहुंचकर निशुल्क चिकित्सीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किए गया, जिसमे डॉ अजायब सिंह, डॉ कुलवंत इंसान, विनोद इंसान, डॉ गुरचरण इंसान, बगीचा इंसान, प्रदीप डुल्ट, पिरथी सिंह लालोदा, वीर सिंह गजूवाला सहित अनेक शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी।

85 मेंबर शेर सिंह चंदड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान की पावन प्रेरणा से और जिला प्रशासन की डिमांड पर जब से जाखल टोहाना में बाढ़ आई है, तब से आज तक कही किस्तियां के माध्यम से फंसे हुए लोगों को निकालने का काम हो, भूखे पशुओं के लिए हरे चारे का प्रबंध हो, या राहत सामग्री पहुंचाने की सेवा हो सेवादार बखूबी निभा रहे है। अब जैसे जैसे क्षेत्र से बाढ़ का पानी खेतों से सुख रहा है वैसे वैसे फसल गलने से दुर्गंध उठ रहीं है और मच्छर पनपा रहे है।

ऐसे में महामारी फैलने का भी खतरा है। इसलिए उनकी टीम की और से गांव गांव पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है। डॉ कुलवंत सिंह इंसान ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों मरीजों के ब्लड प्रेशर, शूगर, हृदय रोग, मानसिक रोग, श्वास रोग, चमड़ी रोग, खाज खुजली, स्त्री रोग, बाल रोग, कमर घुटना दर्द, हड्डी से संबंधित रोग सहित अन्य मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उनके लिये जरुरी परामर्श देते हुए निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई है।

डॉ बनवारी लाल इंसान ने बताया कि चिकित्सीय दल टीम ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियां, हेल्दी लिवर, आयरन युक्त आहार पोषण स्वच्छता तथा दैनिक दांतों की साफ सफाई के बारे में भी जागरूक किया। पहुंची हुई टीम का गांव के सरपंच कुलदीप सिंह, नंबरदार नसीब सिंह, पूर्व सरपंच राजा सिंह, रामा सिंह, किसान नेता तारा सिंह जनता सिंह, जगरूप सिंह, गुरमेल सिंह, लीला नंबरदार इत्यादि ने स्वास्थ्य जांच टीम का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– श्रीगुरूसरमोडिया: विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर 23 जुलाई को