मीरापुर (सच कहूँ न्यूज़)। सावन मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा हेतु गंगनहर पटरी पर स्थित संभलहेड़ा पुलिस चौकी के निकट भव्य कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया।
सेवा शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर तथा थाना प्रभारी मीरापुर बबलू सिंह वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। Mirapur News
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने कहा कि यह सेवा शिविर शिवभक्तों को विश्राम, स्नान, जलपान और भोजन जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग और तत्पर है। Mirapur News
उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं सरल, सुव्यवस्थित और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर संचालित हो रही हैं। साथ ही, थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा को निर्देश दिए कि जलपान, विश्रामगृह और प्राथमिक उपचार जैसी सेवाएं निरंतर एवं सुचारु रूप से संचालित रहें।
मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया, जिससे शिविर में आध्यात्मिकता और सेवा भाव का वातावरण बना रहा।
इसके पश्चात अधिकारीगण श्रद्धाभाव से संभलहेड़ा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव से कांवड़ यात्रा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन, सभी शिवभक्तों की मंगलमय यात्रा तथा जनपदवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर में दर्शन के दौरान सभी अधिकारीगण पूरी श्रद्धा से आराधना में लीन दिखे।
कांवड़ सेवा शिविर का यह आयोजन क्षेत्र में भक्ति, सेवा और सुरक्षा के सुंदर समन्वय का प्रतीक बनकर उभरा है। इस मौके पर सम्भलहेडा चौकी प्रभारी आनंद कुमार,इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एस एस आई महेंद्र गौतम, बीआईटी चौकी प्रभारी ललित कुमार,कैथोड चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार,एस एस आई प्रवीण कुमार, एसआई मोहित कुमार, का.मोहित कुमार आदि मौजूद रहे। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– जगराओं में पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो गिरफ्तार