बड़ौत नगर में जीएसटी विभाग की टीम ने दो फर्मों पर की छापेमारी

बिलबुक, स्टॉक रजिस्टर, संबंधी दस्तावेज किए सीज

  • कंपनी मालिकों पर बिलों में गड़बड़ का आरोप, मिल रही थी शिकायतें

बड़ौत। (सच कहूँ न्यूज) नगर में शुक्रवार को जीएसटी विभाग की एसआईबी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच) टीम ने दो फर्मों (ट्रेडिंग कम्पनी) पर अचानक छापेमारी की कार्यवाही करते हुए टीम ने घँटों की जांच पड़ताल के दौरान बिलबुक, स्टॉक रजिस्टर, सामान खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज आदि सीज कर दिए।वहीं फर्म के मालिकों को भी नोटिस थमा दिए।

यह भी पढ़ें:– सरकारी अस्पताल में तीन दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन

विभाग की एसआईबी ब्रांच मेरठ से एक टीम नगर के गांधी रोड पर स्थित गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी व ग्लोबल इंटरप्राइजेज पर टीम ने अचानक छापेमारी की जिससे दोनों फर्मों पर हड़कंप मच गया। इन दोनों फर्मों एवं कंपनी पर सेनेट्री हार्डवेयर से सम्बंधित सामान बिक्री किया जाता है। टीम का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र आर्य कर रहे थे। उनके साथ असिस्टेंट कमिश्नर सुनील निर्मल, राज्यकर अधिकारी दिव्य त्रिवेदी, जॉइंट कमिश्नर राजकुमार त्रिपाठी, एसिस्टेंट कमिश्नर विकास पंवार भी मौजूद रहे। विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि ये दोनों फर्म बिल में काफी गड़गड़ी कर रही हैं। इन शिकायतों की क्रॉस जांच के बाद गठित एसआईबी के अधिकारी यहां पहुँचे थे।

 

टीम द्वारा दोनों फर्म की दुकानों, गोदामों में मौजूद सभी सामान की लिस्ट तैयार की। स्टॉक रजिस्टर, बिलबुक, लेनदेन, क्रय-विक्रय से जुड़े दस्तावेजों को सील किया गया। गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी के मालिक दीपक गुप्ता वह ग्लोबल एंटरप्राइजेज के मालिक मोहित सिंघल को नोटिस थमाये गए। वहीं जुर्माने की धनराशि निर्धारित करने समेत अन्य कार्यवाही भी देर शाम तक जारी थी। इस कार्यवाही से बाजार में भी अफरा तफरी का माहौल रहा। कुछ दुकानदार/फर्म मालिक तो अपनी दुकानों के शटर डालकर वहां से चंपत हो गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here