
गिल-बटलर की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से हैदराबाद की हार, अभिषेक शर्मा की पारी गई बेकार
GT vs SRH IPL 2025 Highlights: अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से पराजित कर एक और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 76 रनों की नेतृत्वकारी पारी खेली, जिससे टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। GT vs SRH
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 48 रनों की उपयोगी पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। तीसरे क्रम पर बल्लेबाज़ी करने आए जोस बटलर (Jos Butler) ने भी 67 रन (37 गेंद) बनाकर स्कोर को मजबूती दी। अंतिम ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने 21 और शाहरुख़ ख़ान ने 6 रन बनाए। पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर कुल 224 रन बनाए।
जयदेव उनादकट का तीन विकेट लेकर सबसे सफल प्रदर्शन | GT vs SRH
हैदराबाद की ओर से गेंदबाज़ी में जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लेकर सबसे सफल प्रदर्शन किया, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जीशान अंसारी को एक-एक सफलता मिली। 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुँच सके। ओपनर ट्रेविस हेड ने 20 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 74 रन (41 गेंद) बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए।
अन्य बल्लेबाज़ों में ईशान किशन ने 13, हेनरिक क्लासेन ने 23, और नीतीश रेड्डी ने 21 रनों का योगदान दिया। अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 19 रनों की तेज़ पारी खेली, पर टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि कोट्जे और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली। GT vs SRH
Rajasthan Weather: गरज-चमक के साथ बारिश ने मचाया कोहराम! पेड़ व बिजली के पोल धराशाई