पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर बौधे शादी के बंधन‌ में ; आनंद कारज समारोह का आयोजन मोहाली में हुआ

Punjab News
पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर बौधे शादी के बंधन‌ में ; आनंद कारज समारोह का आयोजन मोहाली में हुआ।

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। पंजाब के खेल मंत्री गुरुमीत सिंह मीत हेयर (Meet Hayer) और डॉ. गुरवीन कौर शादी के बंधन‌ में बंधे। यह कार्यक्रम मोहाली के नवांगांव के एक रिसॉर्ट में हुआ, जिसमें परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। गुरुमीत सिंह और डॉ. गुरवीन कौर का आनंद कारज गुरु मर्यादा के अनुसार नवांगगाओ (मोहाली) में हुआ। गुरवीन कौर मेरठ के गॉडविन ग्रुप के डायरेक्टर भूपिंदर सिंह बाजवा की बेटी हैं। दोनों की सगाई पिछले हफ्ते रविवार को मेरठ में हुई थी। गुरवीन कौर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। गुरुमीत सिंह पंजाब की आप सरकार में खेल मंत्री हैं। Punjab News

शादी में कई वीआईपी शामिल हुए | Punjab News

गुरुमीत सिंह मीत हेयर और डाॅ. गुरवीन की शादी में कई वीवीआईपी पहुंचे हैं। यह कार्यक्रम इसी रिसॉर्ट में चल रहा है। यह जगह पंजाब के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास से महज 2 से 3 किमी दूर है। इसके अलावा पंजाब सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी यहां पहुंचे हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनकी पत्नी बीबी गुरप्रीत कौर समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य पार्टियों के नेताओं के भी पहुंचने की उम्मीद है।

इसके अलावा कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी कई नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के अलावा कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, कुलदीप धालीवाल, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस शामिल हुए. उनके अलावा उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, सरधना विधायक अतुल प्रधान और कई अन्य नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा थे। Punjab News

यह भी पढ़ें:– Diwali 2023: इस दिवाली पर कुछ इस तरह से सजाएं अपना घर… लोग करेंगे तारीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here