पिहोवा में धूमधाम के साथ मनाया गया ‘गुरु पूर्णिमा का पर्व’

Pehowa
Pehowa पिहोवा में धूमधाम के साथ मनाया गया ‘गुरु पूर्णिमा का पर्व’

पिहोवा (जसविंद्र सिंह) डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र ब्लॉक पिहोवा में धूमधाम के साथ मनाया गया ‘गुरु पूर्णिमा का पर्व’। ब्लॉक प्रेमी सेवक संतोष सुरमी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरु पूर्णिमा का पर्व साध संगत ने बड़ी धूम धाम के साथ मनाया। इस अवसर पर सभी साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाकर बधाई दी।

Skin Care: 35 की उम्र के बाद चेहरे पर लगाएं ये नाइट क्रीम, झुर्रियों की होगी छुट्टी

संतोष सुरमी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा मान्यता अप्लाई केंद्र व पूज्य गुरु जी द्वारा मान्यता बधाई के 163 कार्य चलाए गए हैं। इन्हीं कार्यों पर आगे बढ़ते हुए साध संगत ने आज 22 अति जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षा संबंधित किताबें, कापियां और पेन भेंट किए ’ और बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए आज राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ठंडे व मीठे पानी की छबील भी लगाई गई ’ इस अवसर पर समस्त साध संगत मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here