हार्दिक ने पहना केसरिया बाना, खुद को बताया मोदी का सिपाही

Hardik Patel

अहमदाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चर्चित नेता रहे हार्दिक पटेल वीरवार को विधिवत सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। हार्दिक दोपहर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजधानी गांधीनगर के निकट कोबा स्थित श्रीकमलम में आधिकारिक रूप से दल में शामिल हुए। वह भाजपा की ओर से ‘विजय मुहूर्त’ माने जाने वाले समय दोपहर 12 बज कर 39 मिनट पर पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने उनके कंधे पर केसरिया अंग वस्त्र रख कर उन्हें विधिवत दल में शामिल किया। आज ही कांग्रेस की महिला नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट ने भी केसरिया बाना धारण किया।

कभी भाजपा के कट्टर विरोधी रहे हार्दिक ने आज पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के शान में कसीदे पढ़े। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार भी किया। भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने कोबा से श्रीकमलम तक एक रोड शो भी किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह पाटीदार आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए युवकों के परिवार की मदद करेंगे।
इससे पूर्व हार्दिक ने अपने ट्वीट संदेश में कहा ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।