कहा: रिजल्ट थोड़ा लेट निकाला परन्तु क्वालीफाई हुआ इस बात की खुशी
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। HSSC CET Group C Result: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा का परिणाम बीती देर रात्रि आयोग की वैबसाईट पर जारी कर दिया गया। यह परीक्षा 26 व 27 जुलाई को आयोजित करवाई गई थी, जिसमें प्रदेश भर के 12 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। हालांकि परीक्षा के लिए पंजीकरण 13 लाख 48 हजार परीक्षार्थियों ने किया था।
परीक्षा परिणाम जारी होते ही प्रदेश के युवाओं में खासा उत्साह देखने को नजर आया। सीईटी परीक्षा परिणाम जारी करते ही छोटी काशी भिवानी में युवाओं के बीच हलचल तेज हो गई है। लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहा। परिणाम घोषित होते ही जहां एक तरफ परीक्षा पास करने वाले युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के चलते अंक गंवाने वाले अभ्यर्थियों में मायूसी और नाराजगी भी देखने को मिली। रिजल्ट जारी होते ही जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा क्वालीफाई कर ली है, उनके चेहरे खिल उठे। भिवानी के विभिन्न इलाकों में छात्र एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते नजर आए। सफल अभ्यर्थियों पुनीत, राकेश, जोनी व अंजली का कहना है कि रिजल्ट ने उनके सरकारी नौकरी के सपने को नई उड़ान दी है।

एक सफल अभ्यर्थी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि रिजल्ट थोड़ा लेट जरूर निकाला गया है, जिसका हमें मलाल था। इंतजार काफी लंबा हो गया था, लेकिन अंत में देर आए दुरुस्त आए वाली बात हुई। आज क्वालीफाई होने पर इस बात की बेहद खुशी है कि हमारी मेहनत सफल हुई और अब हम अगली चरण की परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। कुल मिलाकर भिवानी में सीईटी का परिणाम मिश्रित प्रतिक्रियाओं वाला रहा। जहां क्वालीफाई करने वाले युवा अब गु्रप-सी और डी की मुख्य भर्तियों की तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं असंतुष्ट छात्र सरकार और आयोग से नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। Haryana CET Result
यह भी पढ़ें:– Scholarship: राजकीय स्कूलों से गायब रहने वाले विद्यार्थियों की कटेगी छात्रवृत्ति















