हरियाणा: 18 नगरपरिषद व 28 नगरपालिका का परिणाम 22 को

Election Result

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा की 18 नगरपरिषद व 28 नगरपालिका में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए हुए चुनाव के दौरान 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि मतगणना 22 जून को होगी। सिंह ने बताया कि 18 नगरपरिषद और 28 नगरपालिका में रात आठ बजे तक 12 लाख 95 हजार 508 मतदाताओं ने मतदान किया, जो कुल मतदाता संख्या का 70.4 प्रतिशत है।

उन्होंने मतदान की जिलावार स्थिति के बारे में बताया कि अंबाला में 68.6 प्रतिशत, भिवानी में 63.6, चरखीदादरी में 68.2, फतेहाबाद में 77.4, गुरुग्राम में 79.3, हिसार में 75.7, झज्जर में 61.7, जींद में 70.2, कैथल में 73.5, करनाल में 72.6 कुरुक्षेत्र में 71.5, महेंद्रगढ़ में 75.5, मेवात में 75.6, पलवल में 65.9, पंचकूला में 68.2, पानीपत में 69.3, रेवाड़ी में 84.6, रोहतक में 77.5, सिरसा में 74.3, सोनीपत में 65.6 और यमुनानगर में 78.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।