हमसे जुड़े

Follow us

12.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश Haryana Schoo...

    Haryana School Closed News: जिले के प्राइवेट स्कूल रहेंगे 16 जुलाई बुधवार को रहेंगे बंद

    Haryana School Holiday
    Haryana School Holiday: हरियाणा के इस जिला के तीन खंडों के सभी विद्यालयों में 5 सितंबर तक अवकाश घोषित

    Haryana School Closed News: कैथल (सच कहूँ न्यूज) जिले के सभी प्राइवेट स्कूल 16 जुलाई बुधवार को बंद रहेंगे। यह फैसला हिसार जिले के बास गांव में करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पानू की नृशंस हत्या के विरोध में लिया गया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने जानकारी देते है बताया कि पिछले दिनों एक छात्र द्वारा प्रिंसिपल पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना से शिक्षक समाज डर के साए में जी रहा हैं। संघ के सदस्यों से कहा कि, “गुरु और शिष्य का संबंध अत्यंत पवित्र होता है, लेकिन हालिया घटना ने पूरे शिक्षक वर्ग को भयभीत कर दिया है। क्या अब शिक्षक यह सोचकर स्कूल जाएंगे कि वे घर लौट भी पाएंगे या नहीं?”

    प्राइवेट स्कूल संघ के सदस्यों ने कहा कि हम सरकार ओर प्रशाशन से मांग करते है कि मृतक के परिजनों को सुरक्षा दी जाए। मृतक प्रिंसिपल को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी यूनियन 16 जुलाई को पूरे हरियाणा के जितने भी प्राइवेट स्कूलों है उनको बंद करने का काम करेंगे और 16 जुलाई को ही पूरे हरियाणा के डीसी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। Haryana School Closed News

    उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करना चाहते हैं कि प्रदेश में शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट लागू किया जाए। स्कूल के सामने सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बच्चा गलत रास्ते पर जाता है तो हम सब उसके लिए दोषी होते हैं। घर में बच्चों को परिवार के साथ बैठना चाहिए और समय बिताना चाहिए। इससे उनके अंदर अच्छे संस्कार जन्म लेंगे। उन्होंने कहा कि दोषी विद्यार्थियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।