हरियाणा स्टेट फैनसिंग चैम्पियनशिप नकुल प्रथम स्थान 

Kharkhoda News
हरियाणा स्टेट सीनियर, जूनियर, कैडेट व सब जूनियर चैम्पियनशिप जो कि 01 से 06 जुलाई 2023 को प्रताप स्कूल में आयोजित की जा रही है।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा स्टेट सीनियर, जूनियर, कैडेट व सब जूनियर चैम्पियनशिप जो कि 01 से 06 जुलाई 2023 को प्रताप स्कूल (Pratap School) में आयोजित की जा रही है। हरियाणा स्टेट फैनसिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेजीडेंट जितेन्द्र जगलान, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल डॉ सुबोध दहिया ने बाउट आरंभ करवा कर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। Kharkhoda News

इस अवसर पर वाइस प्रेजीडेंट जितेन्द्र जगलान ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और सभी खिलाड़ियों को जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर फैनसिंग कोच लोकेश राणा भी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय फैनसिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज सम्पन्न हुई लड़कों की सब जूनियर चैम्पियनशिप में नकुल हिसार ने प्रथम, आरव जींद ने द्वितीय, वंश हिसार व नकुल पानीपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Financial Rule Change: 1 जुलाई से बदल गए ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here