गांव होंगे स्वच्छ तो देश होगा स्वस्थ: राणा

Kharkhoda News
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए खंड के 6 गांव के सफाई कर्मचारियों को ई-रिक्शा भेंट की गई।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए खंड के 6 गांव के सफाई कर्मचारियों को ई-रिक्शा (E Rickshaw) भेंट की गई। सर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा ने कहा कि मोदी सरकार का एक ही लक्ष्य है गांव को स्वच्छ बनाना इस इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिले में खरखोदा ब्लॉक ने अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ बनाने से ही देश साफ हो सकेगा। इसीलिए पूरे जिले मैं उन्होंने स्वयं भी ब्लॉक के सभी चेयरमैन से प्रत्येक गांव को ई-रिक्शा मुहैया कराने की अपील की है। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल देश आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लागू करने का काम किया है। जो काम 60 वर्ष के शासनकाल में नहीं हो सके वह केंद्र की मोदी सरकार ने 9 साल के शासनकाल में कर दिखाया है देश के प्रधानमंत्री ने आज देश का मान विश्व के पटल पर पहुंचा दिया है । प्रदेश के मनोहर लाल सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। प्रत्येक गांव में अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। प्रदेश में अमृत सरोवर योजना के तहत गांव के प्रमुख तालाबों का सौंदर्यीकरण करके उनको एक सुंदर रूप दिया जा रहा है। Kharkhoda News

ब्लॉक समिति चेयरमैन जितेंद्र रोहट ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ब्लॉक के सभी गांव को स्वच्छ बनाना है यदि हमारे गांव स्वच्छ होंगे तो हमारे देश व प्रदेश के नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे ब्लॉक में प्रत्येक गांव को ई-रिक्शा दी जाएंगी। जो पूरे गांव में प्रत्येक घर- घर से कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा ।ताकि गलियों में गंदगी न फैले ताकि गांव को स्वच्छ और साफ सुथरा रखा जा सके। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के रोहना छिनौली, सिसाना -2, गोपालपुर रोहट, पहलादपुर गांव को सफाई हेतु ई-रिक्शा प्रदान की गई है। इससे पहले भी ब्लॉक के 4 गांवों को ई रिक्शा दे चुके हैं। इस अवसर पर ब्लॉक समिति उप चेयरमैन सविता, जिला मीडिया प्रभारी रविंद्र मलिक, ब्लॉक उपाध्यक्ष महिंद्र रोहना, सरपंच जोगिंदर व खरखौदा ब्लॉक समिति के सदस्य उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो दें ध्यान