Financial Rule Change: 1 जुलाई से बदल गए ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

Sirsa News
Sirsa News: शिक्षा विभाग ने जारी किया एलटीसी का 88.64 करोड़ बजट

New Rules From July 2023: आज एक जुलाई है जैसा कि आपको पता है कि आज से सरकार ने 5 बड़े बदलाव किए हैं। इसमें पैन आधार लिंक से लेकर टीसीएस चार्ज तक शामिल है। आपके जीवन पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा निम्न अनुसार जानते हैं।

हर माह की तरह इस महीने भी आपकी रोजाना से जुड़ी कुछ चीजों में बदलाव हुआ है। जैसे कि पैधान आधार लिंक से लेकर टैक्स पेमेंट व अन्य चीजें शामिल है। वैसे आपको बता दें कि आधार व पैन लिंक को लेकर 30 जून तक वक्त सरकार ने दिया था। अब इसकी समय सीमा खत्म हो गई और ऐसे में सरकार ने आगे बढ़ाने की कोई जानकारी भी नहीं दी है। वहीं क्रेडिट कार्ड (इंटरनेशनल) के विदेश में इस्तेमाल पर 20 प्रतिशत टीसीएस लागू होगा।

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी | Financial Rule Change

केंद्र ने शुक्रवार को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 30 बीपीएस (0.30 फीसदी तक बढ़ोतरी) तक की बढ़ोतरी की।

शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि अधिकांश योजनाओं की ब्याज दरें समान स्तर पर हैं, 1-वर्षीय, 2-वर्षीय सावधि जमा और आवर्ती जमा योजना में मामूली बदलाव के साथ। वित्त मंत्रालय ने 30 जून को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर अब 4 प्रतिशत से 8.2 प्रतिशत के बीच होगी। वहीं एक वर्ष में टीडी के लिए 6.80 फीसदी की जगह 6.90 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। दो वर्ष वाली टीडी पर 6.9 की जगह 7 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा।

आपको बता दें कि आज से इंटरनेशनल क्रडिट कार्ड के विदेश में यूज करने पर 20 प्रतिशत टीसीएस देना होगा। एक फाइनेंशियल ईयर में 7 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए जाने पर टीसीएस देना होता है। हालांंकि एजुकेशन, मेडियकल पर ये चार्ज और कम होगा।

पैन कार्ड हो जाएगा बेकार | Financial Rule Change

आपको बता दें कि अगर आपने पैन और आधार को लिंक नहीं किया तो पैन कार्ड आपको बेकार हो जाएगा। इसके यूज करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। पैन इन एक्टिव होने से आप आयकर रिर्टन करने से लेकन अन्य स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे।

एचडीएफसी बैंक | Financial Rule Change

एक जुलाई से हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का मर्जर किया जाना है। ये करीब 40 अरब डॉलर का मेगा मर्जर होगा। आपको बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा प्राइवेट है, जिसने पिछले वर्ष ही मर्जर का फैसला किया था।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं | Financial Rule Change

आपको बता दें कि रसोई और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक जुलाई से कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्टÑीय राजधानी नई दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 का है और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1773 रुपये पर है।

सरकार का बड़ा तोहफा, Small Savings Schemes पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें नई दरें