हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप: सरसा के खिलाडिय़ों ने जमाई धाक

Haryana State Roller Skating Championship

विजेता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के 18 खिलाड़ी शामिल

सरसा (सुनील वर्मा)। गुरुग्राम में 27 से 30 अक्तूबर तक आयोजित हुई (Haryana State Roller Skating Championship) 36वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 में सरसा की लड़कों की टीम ने इन लाइन हॉकी के सब जूनियर व जूनियर में स्वर्ण पदक और सीनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तीनों आयु वर्ग की विजेता टीमों में अधिकतर खिलाड़ी सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के थे। विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा, फिजिकल एजुकेशन टीचर राकेश वर्मा व संदीप कुमार ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाडिय़ों व कोच सोनाली इन्सां ने जीत का पूरा श्रेय पापा कोच पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की कोचिंग व ब्लेसिंग को दिया।

सरसा की टीम का गुरुग्राम की टीम के साथ हुआ फाइनल मुकाबला | Haryana State Roller Skating Championship

सरसा की सब जूनियर टीम का फाइनल मुकाबला गुरुग्राम की टीम के साथ हुआ। जिसमें सरसा की टीम 3-2 से विजेता बनी। जिले की सब जूनियर बॉयज टीम में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल से धर्मवीर, युवराज, रोणक, हर्षित, मनीन्द्र व शुभदीप शामिल थे। वहीं जूनियर बॉयज का फाइनल मुकाबला भी सरसा व गुरुग्राम के बीच हुआ।

ये भी पढ़ें: शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता

जिसमें सरसा की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम को 4-0 से धूल चटाई। इस टीम में भी सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल से पुष्पराज, समरप्रीत, कायम, बलजोबन, खुशप्रीत, पंकज व जश्न शामिल थे। इसके अलावा सीनियर बॉयज सरसा की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। इस टीम में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल से कुलवंश, नवीन, जश्न, सहराज, साहिलप्रीत शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

फोटो: सरसा01- विक्ट्री बनाती विजेता टीम सदस्य व कोच।