शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता

Shah Satnam Ji College Of Education

बीएड की रीतिका ने पहला, डीएलएड की रीद्धि ने दूसरा व एमएड की मीनू रानी ने पाया तीसरा स्थान

– सरदार पटेल एक महान व्यक्तित्व के धनी थे, जो हमारे पथ प्रदर्शक हैं: डॉ.रजनी बाला

सरसा (सच कहँू न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Shah Satnam Ji College Of Education) सरसा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना क्लब के सौजन्य से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ.रजनी बाला के द्वारा की गई। मंच का संचालन सहायक

आज हमें ऊंच-नीच के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए: संदीप सिंह

प्रोफेसर संदीप सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पाति के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए। सरदार पटेल जाति-पाति के भेदभाव को समाप्त कर पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधना चाहते थे। उनकी एक ही इच्छा थी कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई भी नागरिक अन्न के लिए आँसू बहाता हुआ भूखा न मरे। प्रतियोगिता में डीएलएड, बीएड, एमएड के छात्रों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ.रणजीत सिंह व डॉ. प्रेम कुमार वर्मा के द्वारा निभाई गई।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

प्राचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री थे ,जिन्होंने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। किसी भी प्रकार के धर्म के विवादों में ना फंसकर क्षेत्रीय भेदभाव को भूलकर हमेशा एकजुट रहना सिखाया। इसके साथ ही एक दूसरे की रक्षा व सुरक्षा में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेना है। सरदार पटेल एक महान व्यक्तित्व के धनी थे, जो हमारे पथ प्रदर्शक हैं। अंत में इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एकता के सूत्र में बंधने की शपथ लेकर एकता की श्रृंखला बनाकर संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ.मोना सिवाच, डॉ. मीनाक्षी, सुरेश कुमार, अंजू, हरपालकौर, गुरजोत कौर, स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

– ये रहे परिणाम

  • पहला स्थान रीतिका बीएड
  • दूसरा स्थान रीद्धि डीएलएड
  • तीसरा स्थान मीनू रानी एमएड

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।