एक बार फिर शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत ने पेश की भाईचारे की मिसाल

Shah Satnam Ji Pura Gram Panchayat

पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा का अनुसरण करते
हुए सर्व सहमति से हुआ सरपंच व पंच का चयन

  • सर्वसम्मति से पूरी ग्राम पंचायत के चुने जाने पर प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाएंगे 11 लाख रुपये
  • सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने चरणजीत सिंह इन्सां को बनाया सरपंच |

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। शाह सतनाम जी पुरा (Shah Satnam Ji Pura Gram Panchayat) के ग्रामीणों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए एक बार फिर भाई-चारे की अनौखी मिसाल कायम की है। जिसमें शाह सतनाम जी पुरा के सरपंच सहित पूरी ग्राम पंचायत को सर्वसहमति से बनाया गया है। गांव का सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां को चुना गया है। सर्वसम्मति से पूरी ग्राम पंचायत के चुने जाने पर प्रदेश सरकार की ओर से शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपये प्रोत्साहन स्वरुप दिए जाएंगे। जो गांव के विकास पर खर्च होंगे।

ग्राम पंचायत में कुल 12 वार्ड, विकास पर खर्च होगी राशि | 

शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत में कुल 12 वार्ड है। जिनमें भी सभी पंच का चुनाव सर्वसहमति से किया गया है। बता दें कि पिछले प्लान में शाह सतनाम जी पुरा पंचायत अस्तित्व में आई थी। उस समय भी सरपंच खुशपाल कौर इन्सां सहित पूरी पंचायत सर्वसहमति से चुनी गई थी।

 सर्वसम्मति से चुने गए है सभी 12 पंच

वार्ड नंबर 1 से गुलाबु मल, 2 से कलावती, 3 से गुरलीन इन्सां, 4 से खुशपाल इन्सां, 5 से गुरचरण सिंह, 6 से बेअंत कौर, 7 से डॉ. गौरव अग्रवाल, 8 से कृष्ण लाल, 9 से संतोष, 10 से सपना, 11 से रामकुमार व वार्ड नंबर 12 से मीना कुमारी को सर्वसहमति से पंच चुना गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।