नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा: बंडारू दत्तात्रेय

Bandaru Dattatreya sachkahoon

गुुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लेकर आए हैं, जो कि रोजगारोन्मुखी होने के साथ नैतिक मूल्यों पर केन्द्रित है। इस नीति को देशभर में सन 2030 तक लागू किया जाना है, लेकिन हरियाणा सरकार ने इस नीति को 2025 तक लागू करने का निर्णय लिया है। देश में हरियाणा इस नीति को लागू करने वाला पहला राज्य होगा। वे सोमवार को यहां सेक्टर-109 में यूरो इंटरनेशनल स्कूल के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते रहे थे।

दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे अच्छा समय और मूल्यवान होता है। प्राथमिक शिक्षा के स्तर और कॉलेज जाने से पहले विद्यार्थियों की हैबिट्स और वातावरण महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में आपको अच्छा वातावरण उपलब्ध है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि जीवन में सफलता के लिए समर्पित होकर परिश्रम करें। क्या पढ़ना है और किसके लिए पढ़ना है, इन दो बातों का ध्यान रखें।

उन्होंने (Bandaru Dattatreya) कहा कि विद्यार्थी जीवन में जो आप मन में बनने की ठान लेंगे तो उस लक्ष्य को आप जरूर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन का पालन करने पर भी बल दिया और कहा कि अंग्रेजी सीखो, परंतु अपने घर में अपनी मातृभाषा में बात करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप अंग्रेजी का गुलाम ना बनें। दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री होने के नाते उन्हें जेनेवा सम्मेलन में जाने का मौका मिला था, जिसमें विश्व के 184 देशों ने भाग लिया। उस सम्मेलन में 3-4 देशों ने हीं अंग्रेजी में भाषण दिया और बाकी सभी ने अपनी मातृभाषा में संबोधित किया।

उन्होंने बताया कि वे भी वहां हिंदी में बोले थे। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद करियर पोर्टल शुरू किया है। दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में राज्य सरकार 138 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने जा रही है, जिनमें पांचवीं कक्षा से कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों में सीबीएसई आधारित पाठ्यक्रम होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।