अब किताबों के अभाव में बाधित नहीं होगी शिक्षा

education sachkahoon

पहली से 10वीं तक की किताबें पीएसईबी की साइट से करें डाउनलोड

  • डाउनलोड करके किताबें बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) अब स्मार्ट शिक्षा (Education) की राह पर आगे बढ़ गया है। विद्यार्थियों को तय समय पर पुस्तकें उपलब्ध करवाने और बस्तों का बोझ घटाने के लिए पीएसईबी ने नई पहल की है। पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक की सभी विषयों की ई-बुक्स तैयार करवाकर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करवा दिया गया है। अब विद्यार्थी मोबाइल या लैपटॉप पर मात्र एक क्लिक करके कहीं भी बैठकर किताबें पढ़ पाएंगे। इससे राज्य के 35 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा। हालांकि इन किताबों को डाउनलोड कर आगे बेचने पर पूरी तरह से पाबंदी है। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पीएइर्सबी काफी समय से सभी कक्षाओं की ई-बुक्स बना रहा था। कुछ विषयों की किताबों (Education) को बीच में ई-बुक्स में बदला भी गया था, लेकिन गत तीन वर्ष में प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करके 10वीं तक की किताबें ई-बुक्स में तब्दील कर दी गईं। इन किताबों की विशेषता यह है कि इन्हें कहीं भी डाउनलोड कर छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। किताबें पूरी तरह से निजी पब्लिशर के द्वारा तैयार की जाने वाली किताबों की तरह कलरफुल तैयार की गई हैं। इसके अलावा अभ्यास पुस्तकें भी हैं।

मोबाइल एप से सुधार रहे अंग्रेजी व सॉफ्ट स्किल्स

पंजाब स्कूल शिक्षा (Education) विभाग ने भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप पंजाब एजूकेयर नाम से तैयार किया है। इसमें विद्यार्थियों को आकर्षक वीडियो और आडियो क्लिप के माध्यम से सिखाने की कोशिश की जा रही है। यह एप विद्यार्थियों की सॉफ्ट स्किल निखारने में अहम् भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा गणित और विज्ञान के कठिन सवालों को एप पर आसानी से समझाया जाता है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की टीम जल्द ही दिल्ली के स्कूलों का दौरा करेगी। उसके बाद स्कूलों में कई बदलाव होने के आसार हैं।

स्कूलों में किताबें न मिलने की समस्या होगी खत्म

अप्रैल में नया सत्र शुरू होता है, लेकिन हर बार दिक्कत आती है। अब सभी स्कूलों में लैब हैं। इसके अलावा घर में बच्चों के पास मोबाइल हैं। ऐसे में इन किताबों के चलन में आने के बाद किताबें स्कूलों में न पहुंचने वाली समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसके अलावा यदि छात्र किसी दूसरी जगह घूमने-फिरने के लिए जाते हैं तो उन्हें साथ में किताबें लेकर नहीं जाना पड़ेगा। वेबसाइट पर कई विषयों की किताबें मुहैया करवाई हैं। ये किताबें छात्रों, उनके परिजनों व अध्यापकों के लिए हैं। इन्हें डाउनलोड कर आगे बेचना आदि कानूनी अपराध है। ऐसा करने पर कार्रवाई होगी।

प्रो. योगराज, चेयरमैन पीएसईबी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।