हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन से लूटे एक करोड़ रुपये

Armed Miscreants sachkahoon

पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिया इस वारदात को अंजाम

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। शहर में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों (Armed Miscreants) ने एक निजी कंपनी की कैश वैन से एक करोड़ रुपये लूट लिए। हैरत की बात यह है कि बदमाशों ने इस घटना को पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सोमवार को हरियाणा के राज्यपाल भी शहर में थे। ऐसे में पुलिस काफी सक्रिय थी, इसके बावजूद इस घटना से पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए।

जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी की वैश कैश लेकर जा रही थी। जैसे ही वैन गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित रहेजा मॉल के सामने पहुंची तो पहले से तैयार बदमाशों ने हथियार (Armed Miscreants) के बल पर वैन से एक करोड़ रुपये कैश लूट की घटना को अंजाम दिया। आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूप में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं शहर में जगह-जगह पर नाकों पर सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई।

हालांकि पुलिस पहले से ही यहां अलर्ट थी। क्योंकि हरियाणा के राज्यपाल सोमवार को शहर में थे। जिस स्थान पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, उससे मात्र 300 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना है। लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन भी मौकेपर पहुंची। इससे पहले कई और अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे।

कैश वैन में नहीं था सुरक्षा गार्ड : पुलिस प्रवक्ता

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास कैश कलेक्शन का काम करने वाली एसएंडआईबी कंपनी की ईको गाड़ी में बैठे दो कर्मचारियों की आंखों में बदमाशों (Armed Miscreants) ने पहले मिर्च पाउडर फेंका। इसके बाद काले रंग की गाड़ी में सवार 5 व्यक्ति कैश वैन में रखे कैश के एक बैग को उठा ले गए। कैश वैन का एक कर्मचारी कैश लेने मारुति शोरूम में गया था। उन्होंने बताया कि कैश वैन में ना तो लॉकर था और ना ही कोई सुरक्षा गार्ड था। घटना के समय ड्राइवर की खिड़की के शीशे के अलावा पिछली खिड़की के शीशे भी खुले हुए थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।