हरियाणा योग आयोग ने शिक्षिका मंजू धानुका को किया सम्मानित

Haryana Yoga Commission sachkahoon

ऐलनाबाद में लंबे समय से योग की अलख जगा रही मंजू धानुका

सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर हरियाणा योग आयोग (Haryana Yoga Commission) द्वारा जींद में आयोजित दो दिवसीय विशाल योग शिविर में ऐलनाबाद निवासी योग शिक्षिका मंजू धानुका को योग के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें हरियाणा प्रांत की आदर्श समाज सेविका एवं पंतजलि योग टीचर के लिए विशेष सम्मान योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य की अध्यक्षता में डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी व रजिस्ट्रार डॉ. हरिश्चंद्र भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी ईश कुमार आर्य द्वारा प्रदान किया गया।

योग शिक्षिका मंजू धानुका कई वर्षों से निरंतर समर्पित भाव से योग के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। योग शिक्षिका मंजू धानुका ने विशेष सम्मान के लिए डॉ. जयदीप आर्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी रामदेव द्वारा दिखाए गए रास्ते व पतंजलि संस्था की वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंची है।

योग शिक्षिका मंजू धानुका ने अपने परिवार, अपने सहयोगी योग साधकों, अपने सहयोगी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया और निरंतर आगे भी ऐसे सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने सम्मान के प्रतिक स्मृति चिन्ह को अपने योग साधकों को सौंपते हुए कहा कि यह आपके सहयोग से मिला है और यह आप सब का सम्मान है।

प्रसिद्ध व्यापारी जगदीश गिगोरानी ने दी बधाई

शहर के प्रसिद्ध व्यापारी एवं योग साधक जगदीश गिगोरानी ने योग शिक्षिका मंजू धानुका को इस विशेष सम्मान के लिए बधाई देते हुए कहा कि मंजू धानुका ऐलनाबाद जैसे छोटे से शहर में जन-जन में योग की अलख जगा रही है और शहरवासियों को योग से रोगमुक्त बनाने में लगी हुई है। उन्होंने अपनी पूरी टीम की तरफ से इस विशेष सम्मान के लिए हरियाणा योग आयोग का आभार व्यक्त किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।