हनुमानगढ़। टेम्पो चालक ने घरेलू जरूरत की बात कह अपने साथी टेम्पो चालक से एक लाख रुपए उधार ले लिए। लेकिन बाद में उक्त रुपए वापस नहीं लौटाए। रुपए उधार देने वाले टेम्पो चालक की पत्नी ने इस संबंध में पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया तो आरोपी टेम्पो चालक ने गलत हस्ताक्षर कर एक लाख रुपए का चेक उन्हें पकड़ा दिया। बैंक में लगाने पर यह चेक समाशोधित नहीं हुआ। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में शारदा देवी पत्नी नीटू सिंह राजपूत निवासी वार्ड चार, नई खुन्जा, जंक्शन ने बताया कि उसका पति नीटू सिंह टेम्पो चलाता है। Hanumangarh News
इस कारण उसके पति की जावेद अली पुत्र जंगीर खान निवासी वार्ड पांच, नई खुन्जा, जंक्शन जो कि टेम्पो चलाता है, के साथ अच्छी जान-पहचान थी। इसी जान-पहचान के चलते जावेद अली ने उससे व उसके पति से अपनी घरेलू जरूरत के लिए एक लाख रुपए उधार मांगे। इस पर उन्होंने एक लाख रुपए जावेद अली को उधार दे दिए। जावेद अली ने आश्वासन दिया कि 11 दिसम्बर 2023 तक उक्त राशि वह उन्हें वापस लौटा देगा। लेकिन जावेद अली ने किए गए इकरार के मुताबिक 11 दिसम्बर 2023 तक उधार ली गई राशि वापस नहीं लौटाई। उन्होंने जावेद अली से सम्पर्क कर उधार दी गई राशि का तकाजा किया लेकिन जावेद अली ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया व आजकल का कहकर टाल-मटोल की जाती रही।
उसने जावेद अली को अपने अधिवक्ता के जरिए नोटिस भेजकर अपनी लेनदारी के रुपयों का तकाजा किया लेकिन जावेद ने राशि अदा नहीं। तत्पश्चात उसने जंक्शन पुलिस थाना में जावेद के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई। अनुसंधान के दौरान जावेद ने पंचायत के समक्ष अपनी देनदारी स्वीकार करते हुए एक लाख रुपए का चेक अपने हस्ताक्षर से जारी कर उसे सुपुर्द कर दिया। इस पर उसने जावेद के साथ राजीनामा कर लिया। तत्पश्चात उसने उक्त चेक बैंक में प्रस्तुत किया जो बैंक की ओर से समाशोधित नहीं किया व उक्त चेक जारीकर्ता के हस्ताक्षर में भिन्नता के अंकन सहित वापस लौटा दिया।
इस कारण चेक में अंकित राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। इस पर उसने जावेद के साथ पंचायत की। पंचायत के समक्ष उसने जावेद को अपनी अदायगी पेटे दिए गए चेक पर गलत हस्ताक्षर करने का उलाहना दिया व चेक में अंकित राशि के भुगतान की मांग की तो जावेद अली कहने लगा कि उसने तो उनसे ठग्गी कर रुपए हड़प करने थे, जो हड़प कर लिए। उसने तो अपने खिलाफ दर्ज करवाई गई एफआईआर में होने वाली कार्रवाई से बचने के लिए अपने बैंक खाता का चेक जान-बूझकर गलत हस्ताक्षर कर उसे दिया था। गालियां निकालते हुए जावेद अली पंचायत में से उठकर चला गया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई खेमराज मीना के सुपुर्द की है। Hanumangarh
पुलिस कर्मी सहित दो व्यक्तियों पर बेवजह मारपीट का आरोप
News