युवक को पीटने के मामले में हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले के सांगढ़ थानान्तर्गत एक वायरल विडियो में एक युवक उल्टा लेटाकर बेरहमी से बेल्ट से पीटने के मामले में हैड कांस्टेबल आसूराम को लाईन हाजिर कर दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चैधरी ने इस घटना के संबंध में बताया कि मामले की और गहन जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि पुलिस के पास सूचना थी कि महाराष्ट्र से 3-4 युवक गाड़ी किराए पर लेकर जैसलमेर की तरफ आ रहे हैं तथा उन्होंने गाड़ी के जी.पी.एस गायब करके इसको चुराकर ले जाने की मंशा हैं। इस पर सांगढ़ पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई।

विडियो में जिस युवक के साथ पुलिस हैडकांस्टेबल द्वारा मारपीट की गई हैं उस युवक का नाम रावता राम हैं और वह पाली में एन.डी.पी.सी एक्ट में वाॅन्टेड हैं। फिल्हाल उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर पाली पुलिस के हैण्डओवर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में जांच पड़ताल कर हैडकांस्टेबल आसूराम को लाईन हाजिर कर दिया गया है तथा मामले की गहन जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।