कोरोना का ‘सुरक्षा कवच’ पाकर खुश नजर आई छात्राएं

Safety Shield of Corona sachkahoon

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में लगाया विशेष वैक्सीनेशन कैंप

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में वीरवार को प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां की अगुवाई में 15 से 18 आयु वर्ग की छात्राओं के लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया। टीकाकरण शिविर में नौंवी से बारहवीं कक्षा की छात्राओं को को-वैक्सीन की डोज लगाई गई। टीकाकरण को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह था। छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ वैक्सीनेशन करवाने पहुंची। टीकाकरण के लिए पीएचसी दड़बा कलां के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नेजिया खेड़ा से डॉ. सुनील कुमार, एएनएम कांता देवी, आशा वर्कर सुमन व कृष्णा पहुंची।

प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने कहा कि उनका विद्यालय कोरोना को हराने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहा है। इसलिए आज स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्कूल में ही 15 से 18 आयु वर्ग की छात्राओं के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। वैक्सीनेशन कैंप में स्कूल के भारत स्काउट एंड गाइड की सदस्या एवं वाइस प्रिंसीपल सीमा छाबड़ा इन्सां, मंजू बाला, मनदीप, जसदीप, रेखा लूथरा ने अपना विशेष सहयोग किया।

vanshika sachkahoon

विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्रा वंशिका ने कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्यों ने वैक्सीन लगवा रखी है। इसलिए वह भी टीकाकरण करवाने के लिए काफी उत्सुक थी और जैसे ही मुझे स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप की जानकारी मिली तो वह सबसे पहले वैक्सीन लगवाने पहुंच गई। वैक्सीन लगवाकर वह बहुत खुश है। क्योंकि उन्हें अब कोरोना से सुरक्षा कवच मिल चुका है।

palak sachkahoon

दसवीं कक्षा की छात्रा पलक ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूरी है और सरकार भी देशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए गंभीर है। इसलिए हमें वैक्सीन लगवाकर अपना कर्त्तव्य जरूर निभाना चाहिए। मैने वैक्सीन लगवाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है और अब अन्य किशोरों को भी वैक्सीन के लिए आगे जरूर आना चाहिए।

Shruti, Ansumeet, Rehmat sachkahoon

स्काउट रेंजर श्रुति, अंशुमीत, रहमत ने कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करना सरकार का अच्छा निर्णय है। इसलिए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को बिना किसी डर के वैक्सीन से दूर भागने की बजाये वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए तथा बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने पर सरकार का शुक्रिया करना चाहिए। जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।