Heavy Rains: बेंगलुरु में भारी बारिश ने बरपाया कहर, मची त्राहिमाम-त्राहिमाम

Heavy Rains
Heavy Rains: बेंगलुरु में भारी बारिश ने बरपाया कहर, मची त्राहिमाम-त्राहिमाम

Bengaluru Heavy Rains: बेंगलुरु, गुरुवार रात्रि नगर में तेज़ हवाओं के साथ हुई मूसलधार वर्षा के कारण कत्तिगुप्पे क्षेत्र में एक बड़ा पेड़ टूटकर एक ऑटो-रिक्शा पर गिर पड़ा। इस दुःखद घटना में ऑटो चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान महेश (45) के रूप में हुई है, जो इत्तामदु क्षेत्र का निवासी था। पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच आरंभ कर दी गई है। यह हादसा कत्तिगुप्पे स्थित सी.के. अचुकट्टू बस स्टॉप के समीप घटित हुआ। Heavy Rains

ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरा, चालक की मौत

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना गुरुवार को सायं लगभग 7:30 बजे हुई। महेश अपने ऑटो में ईंधन भरवाकर लौट रहा था, तभी तेज़ आंधी के कारण समीपवर्ती वृक्ष टूटकर उसके वाहन पर गिर गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और महेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। संयोगवश, पेड़ एक निकटवर्ती कार पर भी गिरा, परंतु उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए।

बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव | Heavy Rains

जबलपुर में स्नैपचैट पर दोस्ती कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

भारी वर्षा के कारण बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कों पर लंबा यातायात जाम लग गया है, और वाहन धीरे-धीरे रेंगते देखे गए। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में पुनः वर्षा होने की संभावना जताई है और इसके लिए चेतावनी जारी की गई है। सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट, राजाजीनगर, बसवेश्वरनगर, नगरभावी, के.आर. मार्केट तथा नंदिनी लेआउट जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है।

यातायात विभाग के अनुसार, केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मार्गों पर गाड़ियों की गति धीमी हो गई है। विशेष रूप से हेब्बल जंक्शन पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। ट्रैफिक पुलिस लगातार बारिश के बावजूद यातायात सुचारु बनाए रखने का प्रयास कर रही है। शहर के आईटी गलियारे तथा प्रमुख चौराहों पर भी सायंकाल के समय अत्यधिक भीड़ और वाहन धीमी गति से चलते हुए देखे गए। Heavy Rains

Jharkhand ATS: झारखंड में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार