Weather Alert Kolkata IMD: कोलकाता में भारी बारिश ने थामी मेट्रो, इंडिगो की रफ़्तार, एडवाइजरी जारी

Kolkata Weather News
Weather Alert Kolkata IMD: कोलकाता में भारी बारिश ने थामी मेट्रो, इंडिगो की रफ़्तार, एडवाइजरी जारी

Weather Alert Kolkata IMD: कोलकाता। मंगलवार को हुई लगातार मूसलाधार वर्षा ने कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। रातभर हुई बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे यातायात और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि पटरियों पर जलभराव के कारण स्थानीय ट्रेन और मेट्रो सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है। कई रिहायशी परिसरों और घरों में भी पानी घुस गया, जबकि शहर की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रही। Kolkata Weather News

विशेषकर ब्लू लाइन मेट्रो (दक्षिणेश्वर–शहीद खुदीराम) के मध्य खंड में, महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच पानी भरने की वजह से सेवाएं रोकनी पड़ीं। मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शहीद खुदीराम से मैदान तक संचालन निलंबित कर दिया है, जबकि दक्षिणेश्वर से मैदान के बीच सीमित सेवाएं चलाई जा रही हैं।

पूर्वी रेलवे ने भी बताया कि सियालदह दक्षिण खंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है, जबकि उत्तर और मुख्य खंडों पर आंशिक रूप से गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल की कई सेवाएं प्रभावित हैं और चितपुर यार्ड में जलभराव के चलते सर्कुलर रेलवे लाइन पर भी यातायात ठप हो गया है। Kolkata Weather News

हवाई सेवाओं पर भी असर | Kolkata Weather News

तेज बारिश का असर हवाई मार्ग पर भी पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को सूचित करते हुए कहा कि कुछ उड़ानों का संचालन बाधित हुआ है और कुछ मार्गों पर अस्थायी बदलाव या डायवर्जन किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले उड़ान की स्थिति की जानकारी ऐप या वेबसाइट से अवश्य लें और समय से पहले हवाई अड्डे पहुँचे। एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए टीमें लगातार कार्यरत हैं।