उच्च अंक प्राप्त प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन स्थित जिंदल कोचिंग क्लासेज में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गत वर्ष कक्षा द्वितीय से ग्यारहवीं तक के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिराज शर्मा, प्रदीप पाल, मीनू शेखावत, मनोज सिंघल ने शिरकत की। Hanumangarh News

समारोह में कक्षा ग्यारह की अन्वी चौधरी (80 प्रतिशत), कक्षा आठ की मन्नत खान (98 प्रतिशत), नील सोनी (98 प्रतिशत), मंत्रम तिवाड़ी (97 प्रतिशत), राघव शर्मा (91 प्रतिशत), शिवम सोनी (86 प्रतिशत), जयवीर सुथार (81 प्रतिशत), वृन्दा गुप्ता (79 प्रतिशत), दिशान कुमार (78 प्रतिशत), माधव मित्तल (77 प्रतिशत), कक्षा सात की रिद्धि जैन (96 प्रतिशत), रोहित चौधरी (96 प्रतिशत), प्रांशु अग्रवाल (89 प्रतिशत), दिव्यांश (84 प्रतिशत), अर्नव हिसारिया (83 प्रतिशत), ऐंजल पूनिया, कक्षा छह की रिद्धिमा (93 प्रतिशत), विभा जैन (92 प्रतिशत), कक्षा पांच की प्रियांशी अग्रवाल (97 प्रतिशत), वान्या जांगिड़ (94 प्रतिशत), कक्षा चार की रितिका चौधरी (96 प्रतिशत), कक्षा तीन के अभिराज मिड्ढा (97 प्रतिशत), कक्षा दो की मोलिका मित्तल (97 प्रतिशत), हार्दिक पूनिया (85 प्रतिशत) को सम्मानित किया गया। Hanumangarh News

कोचिंग क्लासेज संस्थापक सौरभ जिंदल ने बताया कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाए जाते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन म्यूजिक टीम नमस्ते आर्टिस्ट के कलाकारों अर्जुन शर्मा, रोमी साहेब व सन्नी सोनी ने किया। Hanumangarh News

Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले चुनाव कार्मिकों को बड़े गिफ्ट की सौगात! गदगद हुए चुनाव कार्मिक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here