प्रशासन ने खुलवाया लेकिन कब्जाधारियों ने फिर कब्जाया रास्ता!

Kairana
Kairana: घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिस सरकारी रास्ते को प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार की मौजूदगी में खुलवाया गया था उस रास्ते को अगले ही दिन अतिक्रमण कर फिर बंद कर दिया गया। मामला गांव पक्काभादवां का है। इस संबंध में तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त हुए पत्र के आधार पर सदर पुलिस थाना में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार तहसीलदार कार्यालय से डाक के जरिए प्राप्त हुए पत्र में बताया गया है कि इस कार्यालय के आदेश की पालना में 3 अप्रेल को चक 15 जेडीडब्ल्यू में स्वीकृत शुदा रास्ते को नायब तहसीलदार की ओर से राजस्व टीम मय पुलिस जाप्ता की सहायता से खुलवाया गया था। अब सुल्तानाराम पुत्र भादरराम जाट निवासी पक्काभादवां की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत करवाया गया है कि लीलूराम पुत्र श्योलाल, सावित्री पुत्री श्योलाल, मीरा पत्नी ओमप्रकाश, ओमप्रकाश पुत्र श्योलाल, इन्द्राज, धन्नाराम वगैरा ने पुन: 4 अप्रेल को सरकारी रास्ता बंद कर अतिक्रमण कर लिया है।

इस रास्ते पर आने-आने वाले ग्रामीणों के साथ इन लोगों की ओर से गाली-गलौज की जाती है। पुलिस ने तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त पत्र के आधार पर सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण करने पर संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई गुरबचन सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले चुनाव कार्मिकों को बड़े गिफ्ट की सौगात! गदगद हुए चुनाव कार्मिक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here