तेज रफ्तार बाइक ने छात्रा को मारी टक्कर

Baraut News
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बडौत तहसील क्षेत्र के सिनौली (Sinauli) गांव में बड़ौत -छपरोली मार्ग पर बडौत की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार ने 12 वर्षीय छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। जिस पर अस्पताल ले जाते समय छात्रा की मौत हो गयी। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काजल (12 वर्ष) पुत्री स्व. सुखपाल सिंह कक्षा 6 की छात्रा थी। Baraut News

रविवार को वह दुकान से सामान लेकर घर जा रही थी जैसे ही वह सड़क पार करने लगी एक तीव्र गति से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गया। परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची छपरौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार की तलाश में जुट गई है। Baraut News

यह भी पढ़ें:– एक करोड़ की अवैध शराब ले जाते दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here