एक करोड़ की अवैध शराब ले जाते दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार

Sri Ganganagar News
एक करोड़ की अवैध शराब ले जाते दो ट्रकों को पकड़ा

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाते हुए दो ट्रकों को आबकारी निरोधक पुलिस ने जोधपुर जिले में अलग-अलग मार्गों पर काबू किया है। जोधपुर जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रामचंद्र गर्वा और आबकारी अधिकारी पेमाराम के निर्देशन में जोधपुर जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्रसिंह तथा सहायक आबकारी अधिकारी हुकम सिंह के नेतृत्व में कल रात की गई नाकाबंदी के दौरान यह ट्रक पकड़े गए। इन वाहनों में बरामद हुई शराब की कीमत लगभग 1 करोड रुपए है। Sri Ganganagar News

आबकारी विभाग के अनुसार इनमें 20 चक्का बल्कर ट्रक (आरजे 32 जीबी 5085) और 6 चक्का टाटा ट्रक (आरजे 19 जीबी 5452) शामिल है। बड़े ट्रक में 990 और छोटे ट्रक में 462 काटूर्नों में कुल मिलाकर 5544 बोतल मैकडॉवेल’एस नंबर वन व्हिस्की, 128 कार्टून में 1536 बोतल पार्टी स्पेशल व्हिस्की, 165 कार्टून में 1980 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की और 235 कार्टून में रॉयल स्टैग व्हिस्की की 2820 बोतलें बरामद हुई हैं।

प्रत्येक बोतल 750 एमएल की है,जिं पर कंपनी की सील लगी हुई है। यह शराब पंजाब राज्य में निर्मित है, जिसे बिना परमिट के अवैध रूप से इन ट्रैकों में राजस्थान से होकर गुजरात ले जाया जा रहा था। आबकारी विभाग के अनुसार इन ट्रैकों के चालको सुरेश चौधरी निवासी बाछडाऊ थाना धोरीमन्ना,बाड़मेर तथा पंकज शर्मा निवासी बड़ो ब्राह्मणान थाना आजादनगर, जिला हिसार (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– Stevia Cultivation: डायबिटीज जैसी बीमारी की गुलामी से मुक्ति केवल स्टीविया से मिल सकती है!