फिर एक्शन मोड में गब्बर, छापेमारी के दौरान तीन सस्पेंड

anil viz

Home Minister Anil Vij

गृह मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद में ईओ रूम में दस्तावेजों की जांच

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने सोमवार को खुद अपनी गाड़ी ड्राइव करते हुए नगर परिषद अंबाला सदर में अचानक रेड की। निरीक्षण की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। विज ने पहले ईओ और फिर ईओ के पीए रूम में दस्तावेजों की जांच की। जांच में लोगों की शिकायतें पेंडिंग मिली और कार्रवाई नहीं करने वाले लापरवाह तीन कर्मचारियों को उन्होंने सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।

ये भी पढ़ें:-अमित शाह ने गुरुग्राम में मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद में छापा मारते हुए पहले ईओ रूम में दस्तावेजों को चैक किया जिसके बाद वह ईओ के पीए रूम में पहुंच गए। यहां उन्होंने लोगों द्वारा नगर परिषद को भेजी शिकायतों का रिकार्ड चेक किया। उन्होंने पीए के दराज में रखी शिकायतों को पहले चैक किया जिसके बाद अन्य फाइलों का खंगाला। अनिल विज ने नगर परिषद की ई-मेल को भी कंप्यूटर पर चैक किया जिस पर लोगों द्वारा समस्याएं हल करने के लिए शिकायतें भेंजी गई थी। इस दौरान कई शिकायतें ऐसी पाई गई जोकि कई दिनों से नगर परिषद कार्यालय में भेजी गई, मगर नगर परिषद द्वारा उन पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई थी। मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित स्टाफ को बुलवाया।

हैलो मैं अनिल विज बोल रहा हूं….

शिकायत करने वाले लोगों को गृह मंत्री विज ने स्वयं फोन लगाकर पूछा कि उनकी शिकायतों का समाधान हुआ या नहीं। मगर एक भी शिकायत का समाधान नहीं हुआ था जिस पर मंत्री विज ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ को सस्पेंड करने के आदेश दिए। इन मामलों में तीन सस्पेंड, शिकायतकतार्ओं को फोन लगाकर विज बोले, ‘हैलो अनिल विज बोल रहा हूं, आपकी शिकायत का समाधान हुआ या नहीं’।

नहीं बदली खराब स्ट्रीट लाइट| Home Minister Anil Vij

गृह मंत्री अनिल विज ने नगर ईमेल पर शिकायत भेजने वाले अम्बाला छावनी कच्चा बाजार निवासी अंकित खुराना को फोन कर कहा हैलो मैं अनिल विज बोल रहा हूं, आपने जो शिकायत भेजी थी उस पर कार्रवाई हुई या नहीं। दरअसल, अंकित ने नगर परिषद को बीती 4 अक्तूबर को स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत भेजी थी, मगर इसे अब तक ठीक नहीं किया गया था। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले स्टाफ को सस्पेंड करने के आदेश गृह मंत्री विज ने दिए।

आपकी शिकायत पर अब तक क्या हुआ..

गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी बोह क्षेत्र निवासी रामपाल भारद्वाज द्वारा नगर परिषद को ईमेल पर भेजी शिकायत पर संज्ञान लिया। पहले उन्होंने रामपाल भारद्वाज को फोन मिलाया और कहा कि मैं अनिल विज बोल रहा हूं आपकी शिकायत पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है। रामपाल ने मंत्री विज को बताया कि उसने बोह मेन रोड पर स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत 11 सितंबर को दी थी, मगर अब तक यह लाइट ठीक नहीं हुई है। इस पर गृह मंत्री विज ने संबंधित स्टाफ को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

अतिक्रमण हटाने के लिए भेजे पत्र पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

गृह मंत्री ने जिला नगर आयुक्त द्वारा नगर परिषद को अतिक्रमण हटाने के लिए भेजे पत्र पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी। जिला नगर आयुक्त ने बीती 28 सितंबर को अम्बाला छावनी टिम्बर मार्केट के पास अतिक्रमण हटाने के लिए लिखित पत्र नगर परिषद को प्रेषित किया था। मंत्री विज ने इस पत्र की कार्रवाई रिपोर्ट तलब की, मगर कोई अधिकारी इस पर जवाब नहीं दे पाया। दस्तावेजों की जांच की गई तो पाया कि यह पत्र बिल्डिंग इंस्पेक्टर को मार्क किया गया था। इस मामले में भी मंत्री विज ने जांच कर संबंधित स्टाफ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

ईओ व अन्य स्टाफ को लगाई फटकार

गृह मंत्री अनिल विज को कई लोगों की शिकायतें ऐसी मिली जिन पर कोई कार्रवाई नगर परिषद द्वारा नहीं की गई थी। इस पर संबंधित स्टाफ को गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने मौके पर मौजूद ईओ रविंद्र कुहार को फटकार लगाई और कहा कि ”ईओ साहब आप आफिस में 12 बजे आते हो और 4 बजे चले जाते हों, ऐसे में लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा”। मंत्री विज ने मौके पर ही मौजूद नगर परिषद के प्रशासक दिनेश एवं ईओ को निर्देश दिए कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए और वह आगे भी औचक निरीक्षण कर कार्यालय की पूरी कार्यप्रणाली को चैक करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here