अजीब है यहां की रीत, मृतदेह का नहीं करते अंतिम संस्कार, जाने वजह

medical research
  • डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी ने शुरू की है शरीरदान मुहिम

  • मेडिकल छात्रों को रिसर्च के लिए डेरा श्रद्धालु मरणोपरांत कर रहे शरीरदान
  • 19वें शरीरदानी बने सचखंडवासी गुरचरण इन्सां
  • तीर्थंकर महावीर कॉलेज आफ रिसर्च सेंटर के चिकित्सक करेंगे पार्थिव देह पर शोध

सच कहूँ/सुनील कुमार
खारियां। पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत जीते जी जहां हर जरूरतमंद की सहायता करती है। वहीं मरणोपरांत भी देहदान (medical research) जैसा कार्य कर समाज में अतुलनीय उदाहरण बन रहें हैं। कुछ ऐसी ही महान सेवा का नजारा देखने को मिला ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां के गांव बणी में डेरा श्रद्धालु 15 मैंबर नवतेज इन्सां के घर। उनके 67 वर्षीय पिता गुरचरण सिंह इन्सां रविवार को अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। जिसके पश्चात स्वजन ने उनकी अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए अमर सेवा मुहिम के तहत उनकी पार्थिव देह मेडिकल शोध कार्यो के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर कॉलेज आफ रिसर्च सेन्टर में दान कर दी। सचखंडवासी गुरचरण सिंह इन्सां रामपुरथेड़ी-चक्कां ब्लॉक के 19वें शरीरदानी बने है।

ये खबर भी पढ़ें:-मरकर भी इन्सानियत के काम आई ‘खेमी बाई इन्सां’

medical research | गुरचरण सिंह इन्सां का शव फूलों से सजी एंबुलेंस में रखकर किया विदा

इससे पूर्व सचखंडवासी की अंतिम विदाई के समय उनके आवास पर धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर गुरचरण सिंह इन्सां का शव फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। इसके पश्चात उपस्थित साध-संगत, स्वजन, रिश्तेदार व ग्रामीणों ने उनकी शव यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने जब तक सूरज चांद रहेगा गुरचरण सिंह इन्सां तेरा नाम रहेगा, शरीरदानी गुरचरण सिंह इन्सां अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए और एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रूखस्त किया।

medical research| बेटियों व पुत्र वधुओं ने दिया कंधा

इस अवसर पर ब्लॉक के 15 मैम्बर सदस्य, समस्त समितियों के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सदस्य, परिवारजन, रिश्तेदार, सगे-संबंधी, मित्रगण व ग्रामीण मौजूद रहे। अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक सम्मान मुहिम के तहत सचखंडवासी की बेटियां दविन्द्र कौर इन्सां, बलजिन्द्र कौर इन्सां, कमलजीत कौर इन्सां, पुत्रवधु मंजीत कौर इन्सां व पौत्री सुखमन प्रीत कौर इन्सां सहित बेटे नवतेज इन्सां व पौत्र प्रभजोत सिंह इन्सां ने अर्थी को कंधा देकर समाज के सामने एक मिसाल पेश की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।