विश्व चैंपियन नीतू घनघस को हनीप्रीत इन्सां ने ऐसे दी बधाई, नीतू घनघस ने कहा- सबसे पहले उधारी चुकाएंगी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट नीतू घंघास (48 किग्रा) ने मंगोलिया की लुत्सइखान अल्तानसेत्सेग को को हराकर शनिवार को महिला विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजा लिया। भारतीय प्रशंसकों से खचाखच भरे केडी जाधव हॉल में खेले गये खिताबी मुकाबले में नीतू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अल्तानसेत्सेग को 5-0 से मात दी। पिछले साल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर होने वाली नीतू ने इस बार स्वर्ण हासिल करने के लिये मुकाबले की दमदार शुरूआत की और मुक्कों का शानदार मिश्रण करके मंगोलिया मुक्केबाज को लाजवाब कर दिया। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर पर रखने वाली नीतू घंघास को हार्दिक बधाई दी।

सबसे पहले उधारी चुकाएंगी

इनामी राशि का आप कैसे इस्तेमाल करेंगी के सवाल पर नीतू ने कहा, “सबसे पहले वह उधार की रकम चुकाएंगी, जो उन्होंने या उनके परिवार ने ले रखी है। मेरे छोटी बहन डॉक्टरी की पढ़ायी कर रही है। छोटा भाई भी 10 मी. एयर पिस्टल खेल में है, उसे भी सपोर्ट करना है।

छठी भारतीय मुक्केबाज बनी

इस जीत के साथ नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गयीं। इससे पहले छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006) और निखत जरीन (2022) भी भारत के लिये यह कारनामा कर चुकी हैं। शनिवार को होने वाले मुकाबलों में स्वीटी बूरा (81+ किग्रा) स्वर्ण पदक के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।